बुलन्दशहर। विवाहिता को पति ने वाट्सएप पर वायस रिकार्डिग भेजकर तीन बार तलाक बोल दिया। पुलिस कार्रवाई करने पर पति और ससुरालियों ने हत्या की भी धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर देहात कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कलोली निवासी रूबी ने बताया कि उसका निकाह देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मामन कलां निवासी हारुन के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये और बाइक मांग रहे थे। मायके वालों ने इतने पैसे देने में असमर्थता जताई तो उत्पीडऩ शुरू कर दिया। करीब तीन माह पूर्व उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इसके बाद रूबी ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।