कुर्की के बाद पुलिस की अब हिस्ट्रीशीटरों पर नजर

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा-

लखनऊ। यूपी सरकार की मंशा को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस प्रदेश को अपराध व अपराधियो से मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है।इसको लेकर टॉप- 25 अपराधियो की जहाँ संपत्ति को कुर्क किया है।वही अब हिस्ट्रीशीटरों व गैंगेस्टरों व गुंडों पर भी नजर रखने के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिये।यह निर्देश उन्होंने जिलो के सभी पुलिस कप्तानों को दिए है।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जिलो के कप्तानों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि वह हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी तेज कराये।गैगेस्टर और गुंडा एक्ट के तहत अपराधियो पर सख्त नजर रखी जाए।उन्होंने कहा है कि जो भी अपराधी गुंडा एक्ट में जिला बदर हुए है उन पर कड़ी नजर रखी जाए यदि वह जिले की सीमा में मिलते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।इसके अलावा एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जिले के कप्तानों से कहा है कि वह थानों में दर्ज मुकदमो की विवेचनाओं के निस्तारण में और अधिक तेजी लाये।आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।इसके अलावा अपने थानों को छोड़ कर दूसरे थानों में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों की सघन निगरानी करायी जाए।जिस थाने के हिस्ट्रीशीटर है।उस थाने द्वारा निवास करने वाले थाने को उनकी निगरानी करने की सूचना भेजी जाए।वही इस कार्य मे यदि पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही पाई जाए तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।एडीजी ने जिलो के कप्तानों से अपने अपने जिलो के बार्डर पर अपराधियो व संदिग्ध लोगों की सघन चेकिंग करायी जाए।एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि अपराध पर सख्ती से नियंत्रण करने के लिए थानों से नियमित गश्त भेजी जाए।जिससे उन्हें एहसास हो कि पुलिस क्षेत्र में सक्रिय है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें