डिबाई। डिबाई नगर के रजनी पब्लिक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा दृष्टि गुप्ता पुत्री योगेश कुमार जैसवाल को महिला सशक्तिकरण सप्ताह के मद्देनजर एक दिन का इंस्पेक्टर डिबाई बनाया। कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को एक दिन के कोतवाल के निर्देशों का पालन करने का आदेश भी दिया।
छात्रा दृष्टि ने डिबाई कोतवाली का एक दिन का चार्ज संभालते ही पीडितों की कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के प्रश्न के जबाव में छात्रा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। छात्रा दृष्टि गुप्ता ने कहा कि उन्हें सामाजिक काम करना, पत्रकारिता पसंद है। भविष्य में सिविल सर्विस में जाने की भी इच्छा है। दृष्टि गुप्ता की हाजिर जवाबी और कार्यशैली को देखकर अधिकारी भी खुश हुए। छात्रा ने फरियादियों की शिकायतों को पूरी गंभीरता से सुनी, उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के भी अधीनस्थों को तत्काल निर्देश दिए। छात्रा की कार्यशैली देख खुद इंस्पेक्टर डिबाई दिलीप कुमार दंग रह गए। छात्रा को नगर चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी, रजनी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. जया बंसल, बच्ची के अध्यापक सुनील कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली दिलीप कुमार सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी।