पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर भी पहुंचे पीडित के द्वार
पीड़ित परिवार को 3.75 लाख रुपये से दी गई आर्थिक मदद, 5 लोगो को पुलिस ने अपनी गिरफ्त कर भेजा जेल
जहाँगीराबाद । थाना क्षेत्र के गांव सिद्धनगला निवासी नाबालिग किशोरी की मौत का मामला मंगलवार से सूबे में खूब चर्चाओं में हैं। किशोरी का अब से 4 माह पहले रेप हुआ और अब ज्वलंतशील पदार्थ से जलाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया हैं। हालांकि चर्चाओं के अनुसार किशोरी की मौत को लेकर परिस्थितियां बेहद संदिग्ध हैं। आज जिले के डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी सन्तोष सिंह मृतका के गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ हर सम्भव साथ खड़े रहने की बात कहीं। ज्ञात हो कि उक्त मामले में 7 नामजद लोगो में से 5 लोगो को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें कई राज्यो में आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। किशोरी का शव आज शाम तक उसके गांव पहुंचेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों ने परिवार को पूर्णतः आश्वस्त किया हैं। उधर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल व पूर्व विधायक गुड्डू पंडित समेत राजनीतिक दलों के नेताओ के पहुंचने का सिलसिला भी जारी हैं।जिले के तमाम अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं और पल पल की जानकारी जुटा रहे।उधर खबर लिखें जाने तक शव गांव में नही पहुँचा था।अधिकारी एवं परिवार वाले शव आने के इंतजार में बैठें थे।