अलीगढ। सासनीगेट की युवती ने अपने प्रेमी के निकाह में बवाल कर दिया। पुलिस प्रेमी को थाने ले आई और युवती को भी थाने बुला लिया। जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड दिया।
सासनीगेट की युवती का बुलंदशहर के ऽुर्जा निवासी युवक से संपर्क हो गया। दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई और दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। इस बीच युवक का निकाह किसी अन्य युवती के साथ तय हो गया। शुक्रवार को युवक बारातियों को लेकर अनूपशहर रोड पुरानी चुंगी के पास एक गेस्ट हाऊस पहुंच गया। इसकी भनक किसी तरह से युवती को हुई तो वह पहले तो निकाह रूकवाने के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गई लेकिन वहां उसका काम नहीं बना तो वह शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची।