सिवान में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- बिहार के लोग 15 साल पहले अपनी पहचान छुपाने को थे मजबूर

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान हो चुका है। अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दूसरे चरण के लिए गुरुवार को नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई स्टार प्रचारक आज प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिवान के दरौंदा विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार को पहचान छुपाने के लिए मजबूर करने वाले आज जनता को रोजगार का झुनझुना पकड़ा रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान में एक चुनावी रैली में कहा, ‘आज से 15 वर्ष पहले बिहार के सामने अपनी पहचान को छुपाने की एक मजबूरी आ गई थी। ये लोग वो ही थे जो आज फिर से रोजगार का झुनझुना पकड़ा कर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं।’

वहीं बुधवार को सीवान के गोरियामठ में दिए अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के कई माफिया यदि जेल में सड़ रहे हैं तो इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान है। सीएम योगी ने कहा कि यहां का भी एक दुर्दांत अपराधी जेल के अंदर सड़ रहा है जिसे संरक्षण देने का काम कांग्रेस और आरजेडी ने किया था। योगी ने कहा कि हमने तो यूपी में ऐसे लोगों की छाती पर ही बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें