अलीगढ: सीएम ने किया सिविल लाइन थाने में महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अलीगढ। मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ ने किया। इसी क्रम में शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थाना सिविल लाइन में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखया गया। इसी के साथ जिले के 27 थानों में महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ हो गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं-बेटियों को अपनी सुरक्षा सम्मान और स्वाभिमान के प्रति जागरूक कराने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है, महिलाओं के साथ बहन-बेटियों के सम्मान में ठेस पहुंचाने का काम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। कोई भी महिलाओं के साथ बदसलूकी करता है तो वह तत्काल इसकी सूचना महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 181, 1098, 108, 102 पर दें। जिससे पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची कर बहन-बेटियों की हिफाजत करे। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा अवश्य दिलाए, बाल विवाह करना एक अपराध है, महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके कानून एवं नियमों के संबंध् के बारे में भली-भांति अवगत कराया। इस मौके पर मंडलायुक्त अलीगढ़ जीएस प्रियदर्शी, डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज, सीडीओ अनुनय झा, सांसद सतीश गौतम के साथ-साथ विधयक भी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें