ट्रैक्टर चढ़ाकर सिपाहीकी हत्या करने वाला खनन माफिया गिरफ्तार

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा-

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रैक्टर चढ़ाकर सिपाही की हत्या करने वाले खनन माफिया को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। एनकाउंटर के दौरान यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया खनन माफिया हेत सिंह, सिपाही सोनू चौधरी की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार इस खनन माफिया को तलाश कर रही थी। सोमवार की रात पता चला कि खनन माफिया हेत सिंह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने माफिया हेत सिंह की घेराबंदी की। उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखते ही खनन माफिया ने तमंचे से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली खनन माफिया हेत सिंह के दोनों पैरों में लग गई। माफिया की ओर से की गई फायरिंग में थाना सैंया के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप पांडे को भी गोली लगी है। पुलिस के अनुसार रात में अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से भाग गए। घायल बदमाश और इंस्पेक्टर प्रदीप पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखड्रैगनपर एक और डिजिटल स्ट्राइक
अगला लेखशंखनादके बीच हुआ राम विवाह उत्सव
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें