चकेरी के शिवकटरा का मामला, फोन पर बातचीत के दौरान हुयी थी अनबन
कानपुर, १३ अक्टूबर। चकेरी के शिवकटरा में प्रेमिका के रूठने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इतना ही नहीं युवक ने फेसबुक पर बकायदा यूजर डाइड की प्रोफाइल पिक अपडेट कर जिंदगी में विराम लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवकटरा निवासी इंद्रजीत जायसवाल का २७ वर्षीय बेटा शिवम उर्फ बॉबी लाल बंगला स्थित एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह परिवार के साथ बैठकर बात करने के अलावा हंसी मजाक कर रहा था। इस दौरान फोन आने पर वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर बात करने लगा। फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात से आहत होकर पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर शिवम ने फांसी लगा ली। उधर, काफी देर तक बेटे के कमरे से बाहर न निकलने पर इंद्रजीत ने जब वहां का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटे के शव को फंदे से झूलता देख परिवारीजनों ने इलाकार्ई लोगों की मदद से जैसे-तैसे दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारकर पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। हो-हल्ला सुन इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चकेरी चौकी प्रभारी तरुणराज पांडेय ने बताया कि प्रथत दृष्टया प्रेम प्रसंग में अनबन के चलते युवक ने फांसी लगायी है, हांलाकि मामले की जांच की जा रही है।