सरसौल (कानपुर) सरसौल ब्लाक में आयोजित दिव्यांग शिविर में कृत्रिम पैर लगते ही दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।दिव्यांगों ने कहा कि अब हम भी सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जी सकेंगे।अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।
सरसौल ब्लाक में शनिवार को जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में लगभग आधा सैकड़ा दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें तिपहिया साइकिल 32,ह्वील चेयर 3 व बैशाखी के लिए 5 आवेदन आए।वहीं 6 दिव्यांगों के कृत्रिम पैर लगाए गए।सरसौल बीडीओ सौरभ बर्नवाल, एडीओ समाज कल्याण हर्षवर्धन पाण्डेय ,जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई, स्वदेश दुबे, मृदुल रावत,प्रशांत, रामदास व गोविंद रहे।।