पटना : दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मुंगेर में बवाल बढ़ता जा रहा है। अज्ञात लोगों ने गुरुवार को मुंगेर के एसपी एवं एसडीओ ऑफिस में आगजनी की। इस दौरान कई वाहनों को आगे के हवाले किया गया और आक्रोशित लोगों ने कार्यालय को क्षतिग्रस्त किया । 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान चली गई जिसके खिलाफ भीड़ प्रदर्शन कर रही थी। लोग मुंगर की जिला अधीक्षक लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के कहने पर पुलिस ने लोगों पर बेरहमी से लाठीचार्ज और गोलीबारी की। लोगों के गुस्से को देखते हुए जिलाधिकारी एवं एसपी दोनों को हटा दिया गया है।
चुनाव आयोग (ईसी) ने तत्काल प्रभाव से मुंगेर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को हटाए जाने का आदेश दिया है। साथ ही ईसी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मगध के डिविजनल कमिश्नर सात दिनों के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिले के नए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की तैनाती आज ही होनी है।