नई दिल्ली,। भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 30 प्रतिशत घटकर 86.6 टन रह गई। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी से भी मांग में कमी आई है। डब्ल्यूजीसी Q3 गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की तीसरी तिमाही के दौरान समग्र मांग 123.9 टन रही।
मूल्य के लिहाज से सोने की मांग 4 प्रतिशत घट गई, जो कि समीक्षाधीन तिमाही में 39, 510 करोड़ रुपये थी, जबकि 2019 की इसी तिमाही में यह 41,300 करोड़ रुपये थी।
डब्लूजीसी के प्रबंध निदेशक, भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि भारत की Q3 2020 की सोने की मांग COVID -19 से संबंधित व्यवधानों, कम उपभोक्ता मांग और उच्च कीमतों की वजह से 30 फीसद घटकर 86.6 टन रह गई। उन्होंने कहा कि यह Q2 से अधिक है। यह आंशिक रूप से लॉकडाउन में ढील और अगस्त में कुछ कम कीमतों के कारण हुआ है।
इस बीच भारत में आभूषणों की कुल मांग पिछले साल की समान तिमाही के 101.6 टन की तुलना में 48 प्रतिशत घटकर 52.8 टन रह गई। मूल्य के लिहाज से जुलाई-सितंबर 2019 में आभूषणों की मांग 29 प्रतिशत घटकर 24,100 करोड़ रुपये रह गई जो 33,850 करोड़ रुपये थी। हालांकि, 2019 की समान अवधि में 22.3 टन की तुलना में तीसरी तिमाही के दौरान कुल निवेश की मांग 52 प्रतिशत बढ़कर 33.8 टन हो गई।