बिधनू थाना क्षेत्र महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मैं पोस्टमार्टम को भेजा आत्महत्या का कारण पता करने मे लगी. बिधनू थाना क्षेत्र के सेन पूरब पारा चौकी के अंतर्गत विनगवा गाँव की राधा देवी उर्फ सोनी उम्र 26 वर्ष की शादी 5 वर्ष पूर्व बिनगवाँ के सुखराम उर्फ राजन के साथ हुई थी सुखराम मजदूरी का कार्य करता है परिवार में दो बेटी पलक 3 वर्ष नियति 2 वर्ष है राधा की सास लक्ष्मी देवी बड़े बेटे के साथ रहती हैं घर में पति पत्नी और बच्चे रहते थे पड़ोसियों के अनुसार युवक काम करने के लिए घर से गया हुआ था तभी राधा ने घर की छत की बल्ली के सहारे साड़ी से फांसी लगा ली और बच्चे बाहर खेल रहे थे खेलने के बाद बड़ी बेटी पलक जब घर पर गई तो उसने बाहर आकर अपने साथी बच्चों को बताया की मम्मी झूला झूल रही है जिसके बाद अंदर गए बच्चों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया इसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा