पिता पान खिलाकर कराते मुंह लाल,लाल ने कर दिया कमाल! पान विक्रेता का पुत्र अब देगा लेक्चर,सुनेंगे छात्र-छात्राएं :रिपोर्ट/हारून खान

0
92
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

करहां(मऊ)।पिता पान बेचकर लोगों का मुंह लाल करता रहा।लेकिन,उसके पुत्र ने तो कमाल ही कर दिया।इस लायक पुत्र ने लोक सेवा आयोग द्वारा अनारक्षित एक मात्र पद पर चयनित होकर जहाँ पान विक्रेता पिता का सीना चौड़ा कर दिया,वहीं इलाके का भी गौरव बढा है।रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद निवासी परमहंस यादव करहां बाजार में गुमटी में आज भी पान बेचते हैं।लेकिन,उन्होंने इसी दुकान के बल पर अपने दोनों पुत्रों को तालीम की ताकत से साक्षात्कार कराया और पढ़ते रहने की प्रेरणा दी।जिसका नतीजा यह हुआ कि उनका पुत्र बृजेश यादव अनारक्षित एक मात्र सीट पर चयनित होकर राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता प्राचीन इतिहास पद हासिल कर लिया है।यह सूचना गुरूवार की देर सायं जैसे ही परमहंस को लगी।उनकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।अब वे पीसीएस की तैयारी कर रहे मनोज की सफलता को लेकर भी आशान्वित हो गये हैं।आज उनकी जिंदगी सफल होती दिखी।उन्होंने यह साबित कर दिया कि गुमटी में पान बेचकर भी  सम्मान हासिल किया जा सकता है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखआजादी के बाद से सत्तारूढ़ ताकतों ने अपने फायदे के लिये किसानों व कामगारों किये झूठे वादे-प्रधानमंत्री
अगला लेखसदन की गरिमा पर प्रहार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें