नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पेपर टू की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट जो इस साल की जेईई मेन पेपर टू परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें जेईई मेन पेपर टू परीक्षा बी.आर्क और बी.प्लान कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस साल यह परीक्षा 01 सितंबर 2020 को आयोजित हुई थी. आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को इन वेबसाइट्स पर जाना होगा – nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in. कैंडिडेट्स ठीक से आंसर की चेक कर लें और अगर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं. ऑब्जेक्शंस को चेक करके फाइनल आंसर की में इनकॉरपोरेट कर दिया जाएगा. रिजल्ट, फाइनल आंसर की पर बेस्ड ही होंगे.
इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जो विभिन्न आईआटीज से डिजाइन या आर्किटेक्चर पढ़ना चाहते हैं वे 05 अक्टूबर को आयोजित होने वाली एएटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उन्हें – jeeadv.ac.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा.
ऐसे करें आंसर की डाउनलोड –
जेईई मेन पेपर टू 2020 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए इन सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां स्क्रॉल करके पेज के सबसे नीचे जाएं.
- आंसर की का लिंक पेज के लेफ्ट साइड पर दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आंसर की एक पीडीएफ के फॉर्म में खुल जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- आंसर की से अपने उत्तरों को मैच कर लें और ऑब्जेक्शन करना है तो वो भी कर सकते हैं.
- ऑब्जेक्शन करने के लिए भी कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा.
- यहां से बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन रेज करें और हर प्रश्न के लिए तय फीस भी जमा कर दें.
- ऑब्जेक्शन ठीक निकलने पर उसे सुधारा जाएगा.