बिहारशरीफ (आससे)। शुक्रवार को हिलसा के एक निजी सभागार में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता परमानंद पासवान तथा संचालन अरविंद प्रसाद ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव सह संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेवारी को समझे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का नारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को पूरे बिहार में बुलंद आवाज के साथ आगामी चुनाव में मजबूती से रखा जायेगा।
बैठक में उन्होंने बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं को अपने-अपने गांवों में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही। बैठक में चार सरपंच दिनेश ठाकुर, रामजी ठाकुर, कैलाश पासवान, श्रवण पासवान सहित कई वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों ने लोजपा की सदस्यता ली।
बैठक को संबोधित करते हुए दलित सेना के नंदलाल पासवान ने कहा कि सभी साथी हर एक घर तक पहुंच कर लोगों को लोजपा के साथ जोड़ें। बैठक में प्रधान महासचिव उदय सिंह, सस्ती पासवान, शशि पासवान, सुभाष प्रसाद, रवि कुमार, रौशन कुमार, रामनंदन पासवान, जयप्रकाश पासवान, हंस पासवान, सुधीर प्रसाद, शिबु प्रसाद, बैजू पासवान, उदय शंकर, सत्येंद्र प्रसाद, ललन प्रसाद, रंजन भाई पटेल, शिव पासवान, रामस्वरूप पासवान, श्रवण पासवान, बहादुर पासवान, डॉ. राजाराम प्रसाद, पप्पू चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।