एकंगरसराय (नालंदा) (संसू)। स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरुक करने के लिए शहर में विशाल बाईक रैली निकाली गई। स्थानीय शुकदेव एकेडमी के मैदान से मतदाता जागरुकता बाईक रैली को बीडीओ गीता कुमारी एवं जिला ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली में शामिल सैंकड़ों शिक्षकों एवं प्रखंड के स्वीपकर्मियों ने विभिन्न श्लोगन से सुसज्जित तख्तियां लेकर शहर एवं आसपास के गांव में मार्च किया तथा वोटरों को जागरुक करने सम्बंधी नारे भी लगाए।
इस मौके पर जिला स्वीप आइकन श्री मानव ने कहा कि सभी लोग अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार मत प्रतिशत जरूर बढ़ेगा। उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए खासकर शिक्षक वर्ग द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा स्वीप अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय में ही स्वीप प्लानिंग के उद्देश्य से बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ, एवं जिला आइकन श्री मानव ने सभी शिक्षकों की हौसला आफजाई की। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीपीएम, शशिकांत कुमार, राज कुमार शशि, गणेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।