-आज समाचार सेवा-
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड में गठित की गई कैरियर काउंसिलिंग सेल की बुधवार से विधिवत शुरुआत हो गई. पहले दिन करियर काउंसिलिंग सेल के टोल फ्री नंबरों पर प्रदेश के चालीस जिलों के 61 स्टूडेंट्स के फोन काल आए. पहली पाली में 50 स्टूडेंट्स के फोन कॉल आए, जबकि दूसरे पाली में 11 छात्रों ने फोन कर विशेषज्ञों के सामने अपनी समस्याएं रखीं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक कोरोना काल में छात्र अपने करियर को लेकर काफी जागरुक हैं. उनके मुताबिक ज्यादातर बच्चों ने करियर को लेकर विशेषज्ञों से सवाल पूछे. वहीं कुछ ने सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के लिए यूपीपीएससी में किस विषय को रखकर पढ़ाई करें तो सफलता मिलेगी, इससे जुड़े सवाल पूछे। यूपी बोर्ड के सचिव के मुताबिक पूरे कोरोना काल में करियर काउंसेलिंग सेल चलाई जाएगी, ताकि स्टूडेंट्स की समस्याओं का विषय विशेषज्ञ और मनोविज्ञान के विशेषज्ञ समाधान कर उनका उचित मार्गदर्शन कर सकें। बता दें कि यूपी बोर्ड ने कोरोना काल में प्रदेश भर के 28 हजार से ज्यादा स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों को मदद मुहैया कराने के लिए करियर काउंसिलिंग सेल की शुरुआत की है. इसमें नौवीं से बारहवीं क्लास के छात्रों को विशेषज्ञ ऑनलाइन पढ़ाई और सिलेबस समेत किसी भी व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान के लिए सलाह देंगे. इसके लिए यूपी बोर्ड ने दो टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 जारी किए हैं. यह टोल फ्री नंबर हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे