पीली धातु का बिस्किट सोने का बता बेचते थे, धरे गए

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बाबूपुरवा पुलिस ने झकरकटी बस अड्डे से चार लोगों को किया गिरफ्तार
कानपुर, १३ अ€टूबर। बाबूपुरवा पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कŽजे से १३ बिस्किट, मोबाइल व कैश रुपए बरामद किए हैं। सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले काफी दिनों से झकरकटी बस अड्डे पर टŒपेबाजी की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके आधार पर बाबूपुरवा थाना प्रभारी जर्नादन सिंह ने पुलिस टीम को लगाया था। टीम को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि बस अड्डे के पीछे वाले गेट पर कुछ लोग टŒपेबाजी की फिराक में खड़े हुए है। जिसपर पुलिस टीम ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की तो उ‹होने अपना नाम गो‡डा निवासी कलीम,बाबू उर्फ ताज मोहम्मद,केवले व शिवकुमार बताया है। सीओ ने बताया कि यह लोग गैंग बनाकर बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के पास खड़ हो जाते है, और आने जाने वाले यात्रियों को झांसे में लेकर पीली धातु का बिस्किट सोने का बताकर बेच देते थे। सीओ ने बताया कि यह लोग एक बार घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर में घटना को अंजाम देते थे। इसी तरह इनका गिरोह प्रदेश के साथ-साथ विभिन्न रा…यों में काम करता है। पुलिस ने इनके कŽजे से १३ पीली धातु के बिस्किट,तीन मोबाइल व कुछ रुपए बरामद किए है। सीओ के मुताबिक गैंग के अ‹य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखजहानाबाद: हथियार का भय दिखाकर बैंककर्मी से दिनदहाड़े दो लाख रुपए लुटे
अगला लेखआयुर्वेद रक्षा किट का वितरण जारी है।
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें