परिजनों के मुताबिक मिर्गी के दौरे आने से हुआ हादसा
पनकी के थम्सअप चौराहे की घटना
कानपुर,। पनकी के थम्सअप चौराहे के पास अचानक मिर्गी का दौरा आने से एक रिक्शा
चालक नाले में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को नाले से निकालकर हैलट अस्पताल ले कर आई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रायपुरवा के लक्ष्मीपुरवा निवासी लालजी का ४५ वर्षीय बेटा अनिल रिशा चलाता था। छोटे भाई ब्रजेश ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद ही अनिल की पत्नी उसे छोडक़र मायके में रहने लगी थी। मंगलवार दोपहर वह रिक्शे से सवारियों को छोडऩे पनकी गया था। अभी वह सवारियों को छोडक़र थम्सअप चौराहे पर पहुंचा ही था, इसी दौरान अनिल को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया। जिससे वह नाले में जा गिरा। राहगीरों की सूचना में पहुंची पुलिस अनिल को हैलट अस्पताल ले कर आई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनिल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पनकी इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। यदि वह तहरीर देते है तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी।