पुलिसिया गश्त की खुली पोल, बाहर से कुंडी लगाकर वारदात को अंजाम
कानपुर, २९ सितम्बर। चकेरी के मंगला विहार द्वितीय में चोरों ने पुलिसिया गश्त की पोल खोल दी। चोरों ने अपनी बारात निकालते हुए फौजी समेत तीन घरों को अपना निशाना बनाया और नकदी व जेवर पार कर दिया, जबकि एक अन्य घर में चोरी का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगला विहार द्वितीय निवासी अखिलेश सिंह चौहान सेना में हवलदार है। अखिलेश ने बताया कि दो महीने की छुट्टी लेकर वह अहमदाबाद से घर आए है। वह पनी राजमाला व बचों के साथ कमरे में सो रहे थे। तभी सोमवार देर रात चोर छत के रास्ते से मकान में दाखिल हो गए और उनका कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। शातिर दूसरे कमरे से जेवर व कपड़े समेत ३० हजार का माल पार कर दिया। वहीं शातिरों ने जाते-जाते पड़ोसी माधुरी मिश्रा के मकान में किराए पर रहने वाले मजदूर धीरज कुमार के कमरे का ताला तोडक़र वहां से एलईडी, जेवर समेत अय सामान उड़ा ले गए। माधुरी ने बताया कि धीरज अपनी पत्नी के साथ शनिवार को अपने गांव फैजाबाद चले गए थे। इतना ही नहीं शातिरों ने पड़ोसी फौजी अमर सिंह के घर पर भी चोरी को प्रयास किया। वहीं शातिरों का जब इतनी घटनाओं से मन नहीं भरा तो कुछ दूरी पर फेरी लगाने वाले सर्वेश कुमार का मोबाइल व १० हजार रुपये में हाथ साफ कर ले गए। पीडि़तों ने बताया कि शातिरों की टोली ने उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर घटना को अंजाम दिया है, जबकि वह बांस-बल्ली के सहारे छत तक पहुंचने के बाद एक के बाद एक घरों को निशाना बनाते चले गए। इधर मंगलवार सुबह घर का बिखरा सामान देख परिवारीजनों के होश उड़ गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चकेरी इंस्पेटर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरों जल्द सलाखों के पीछे होंगे।