नशेबाजी के विरोध में दबंगों ने मां-बेटों को पीटा

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कानपुर,। चकेरी के जाजमऊ में नशेबाजी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने मां-बेटों को लाठी-डंडों से पीट लहूलुहान कर दिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
छबीलेपुरवा निवासी मीना सविता ने बताया कि वह अपने दो बेटों सीबू और अमन के साथ रहती है। रविवार को इलाकाई अंशू, सूरज, बबलू, कल्लू व दीपक समेत अन्य लोग घर के बाहर नशेबाजी कर रहे थे। इस दौरान बेटे सीबू ने जब विरोध किया तो नशेबाजों ने गालीगलौज कर घर में घुस गए और उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इधर, बेटे को पीटता देख बचाने आयी मां व भाई अमन को भी दबंगों ने पीट लहूलुहान कर दिया। हो-हल्ला सुन इलाकाई लोगों के आने पर हमलावर मौके से भाग निकले। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। चकेरी इंस्पे€टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें