यूपी: कानपुर में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आर्थिक तंगी झेल रहे दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला कानपुर के चकेरी इलाके का है. मृतकों की पहचान राकेश कुमार सिंह (40) और उसकी पत्नी अर्चना (36) के रूप में हुई है. दंपति चकेरी थाना क्षेत्र के जगई पुरवा स्थित एक घर में रहता था. दोनों ने गुरुवार तड़के छत के कुंडे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दोनों ने एक ही चादर के दोनों सिरों से फांसी लगाई. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी पति-पत्नी को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी
चकेरी के थाना अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने बताया कि राकेश और उसकी पत्नी अर्चना के बीच अक्सर झगड़ा होता था. लॉकडाउन के दौरान राकेश की नौकरी छूट गई थी जिसकी वजह से परिवार आर्थिक तगी से गुजर रहा था. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखभारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर IMF ने जारी किया बेहद डराने वाला अनुमान,
अगला लेखकैशलेश हिंदुस्तान चाहते हैं पीएम , इससे तो असंगठित अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी: राहुल गांधी
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें