अमीरी के ख्वाब देख रहे दो सटोरी पुलिस के हत्थे चढ़े

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

लाख ६८ हजार रुपये बरामद, मोबाइल से मिले कई अहम सुराग
कानपुर, ३० सितम्बर। आईपीएल में सट्टा लगाकर रातों-रात अमीरी के ख्वाब देख रहे दो सटोरियों को चकेरी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने बुकी के पास से लाखों की रकम समेत चार मोबाइल बरामद किए। वहीं खाकी आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के फरार चल रहे अन्य सटोरियों की तलाश में जुट गयी है। चकेरी इंस्पे€टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस जाजमऊ पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर कार सवार दो लोगों को रोका हालांकि उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर शातिरों को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम किदवई नगर निवासी रिषी टंडन व सुनील गुŒता बताया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कार में घूमघूम कर मोबाइल के जरिए सट्टा खिलवाते है। वहीं खिलाडिय़ों की रिकार्डिंग के तहत बाद में रकम का आदान-प्रदान होता है। सटोरियों के पास से पुलिस ने १ लाख ६८ हजार रुपये व चार मोबाइल भी बरामद किए है। चकेरी इंस्पे€टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली है। वहीं गिरोह के फरार चल रहे अ‹य सटोरियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जुट गयी है।
पुलिस के रडार में चकेरी के ये इलाके
कानपुर,।आईपीएल महाकुम्भ में सटोरी समेत खिलाड़ी अपनी किस्मत बदलने के लिए हसीन सपनें संजोए बैठै हैं । बुकियों ने इस बार रईसजादा परिवार के युवाओं को अपने चंगुल में फंसा रखा है। पुलिस के रडार में जाजमऊ के गौशाला, लाल बंगला, श्याम नगर व कृष्णा नगर इलाका है। हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो चकेरी के ’यादातर बड़े बुकी व आका शहर के बाहर से अपनी कमान संभालते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं। बुकियों के गिरोह को पकडऩे के लिए पुलिस ने बकायदा फिल्डिंग लगाना अभी से शुरू कर दिया हैं ।







Thanks & Regards

 Rohit mishra

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखअरवल: निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
अगला लेखबिहारशरीफ: एनडीए का सीट शेयरिंग फाइनल नहीं होने से जिले की तीन सीटों पर इफ-बट की स्थिति
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें