मऊ।सुजीत कुमार सिंह को भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में ऐसे ही नहीं जाना जाता।उनकी सक्रियता और उनका असीमित जोश ही उन्हें औरों से अलग करता है।उनका यह जोश शुक्रवार को भी पूर्व की भांति तब दिखा,जब भारत माता के सपूत जिसने कहा था कि भारत माता शब्द से सिर्फ माता शब्द को हटा दीजिए तो भारत मात्र एक जमीन का टुकड़ा बनकर रह जाएगा।ऐसे ही जिस शख्सियत की जिंदगी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रेलवे स्टेशन पर ही खत्म हो गयी। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जब लोग शुक्रवार को अपने-अपने बिस्तरों पर आंखें मल रहे थे।सूरज निकलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी।आसमान में घटाएँ छायी हुईं थी।बादल उमङ-घुमङ रहे थे।अनवरत तीन दिनों से हो रही बारिश का कहर शायद इसी जोश और जुनून के आगे कुछ समय के लिए झुक गया,जब वे अपने ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को लेकर निकल पङे और नगर के गाजीपुर तिराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ऊंची प्रतिमा पर मोबाइल लिफ्ट पर चढ़कर माल्यार्पण किया।श्री सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके व्यक्तित्व को आत्मसात करना चाहिये।मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर इनकी हत्या कर फेंकी लाश मिली ।आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुगलसराय स्टेशन का नाम दीनदयाल नगर रखकर उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज कर दिया है।इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम और कार्यकर्ताओं ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके उनकी जयंती मनाई।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम सम्मानित कार्यकर्ता और नेतागण उपस्थित रहे।जिसमें सुजीत सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी, पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष बर्मा, नगर अध्यक्ष पूर्वी मंयक मद्बेशिया,देवेन्द्र सिंह, इंद्रदेव राम, राजू सिंह, मेहंद्र मद्धेशिया,विनय राय, दीपू चौरसिया, पंकज राजभर दीपक भारद्वाज , मनीष गुप्ता, सुब्बाराव भारती ,प्रिंस,अखंड प्रताप सिंह, आर्यन बर्मा विशाल बर्मा, अभिषेक राय, रोहित बर्मा, मौलाना तहरीर चतुर्वेदी, ईश्वर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।