क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास कार्य ना होने से हंगामे भरी रही।

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आज समाचार सेवा
बिल्हौर । बिल्हौर विकास खंड कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्रों में विकास के प्रस्ताव विकास कार्यों के प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी को सौंपा कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव देने के बाद भी क्षेत्रों में काम ना होने पर गहरी नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख अनिल कटियार और खंड विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी के सानिध्य में ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सीसी रोड इंटरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण पेयजल समस्या आवास शौचालय निर्माण आदि के प्रस्ताव हुए जल्द से जल्द काम कराने का अनुरोध किया इस मौके पर खंड विकास अधिकारियों ने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही ग्रामीणों को कोरोना लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने और नियमित हाथ सैनिटाजेशन कराने के लिए भी प्रेरित करने की अपील की गई। इसके साथ ही स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई। कई सदस्यों ने आवास पात्र जनों को ना मिलने से कई गांवों में रोष है इसका मुद्दा भी उठाया उधर कमसान गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्या सावित्री देवी ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में कई बार प्रस्ताव दिए जाने के बाद भी उनके गांव में एक भी कार्य अभी तक 5 वर्षों में उनका स्वयं का जल निकास और गांव के दो दर्जन लोगों का पानी सड़क पर बह रहा है। उन्होंने इस पर असंतोष जताते हुए जमकर हंगामा काटा इस पर ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी ने बरीयता के साथ काम कराने का आश्वासन देते हुए सदस्यों को शांत कराया। प्रमुख रूप से मीटिंग में जिला पंचायत सदस्य अश्वनी कटियार, राजेश पाल, मकनपुर प्रधान शबाना बेगम, मजहिर हुसैन, बरौली प्रधान शशिमोहन कटियार, पलिया प्रधान सुशील यादव आदि मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें