चंदौली: पेयजल की समस्या से जूझते कांशीराम आवासवासी

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुगलसराय। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के चतुर्भुजपुर वार्ड के निकट स्थित कांशीराम आवास निवासी पानी को लेकर महीनों से जूझ रहे हैं। इस बाबत जिलाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारियों से गुहार लगायी गयी किन्तु समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कांशीराम आवास बनाया गया जिसमें अनेको जरुरतमंद दैनिक मजदूरी कार्य करने वाले निवास करते हैं। परन्तु आवास की समय पर मरम्मत न होने के कारण जहां यह दिन प्रतिदिन जर्जर होते जा रहे हैं वही पेयजल के लिए लगे हैंडपम्प जवाब दे गये हैं। इस बाबत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं चेयरमैन से गुहार लगायी गयी परन्तु अभी तक कोई इसे संज्ञान में लेने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है। लोगों ने जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि मिनी ट्यूवेल तीन माह से खराब हो जाने के कारण जलापूर्ति बाधित है। जिस पर आगामी कार्यवाई को लेकर प्रतीक्षा बनी हुई है। लोगों का कहना है कि आवासों के आस-पास सफाई न होने से संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती हैं। आवास वासियों ने नगर पालिका परिषद व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें