चंदौली: बालिकाओं की ताइक्वांडो ट्रेनिंग शुरु

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शहाबगंज। लालमनी बाबूलाल मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ताइक्वांडो ट्रेनिंग का शुभारंभ थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहां कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं, बालिकाओं के आत्म सुरक्षा के तहत स्वावलम्बी बनाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। उसी के तहत बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के तहत ताइक्वांडो का ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसका प्रयोग मुसीबत के समय कर सकेगी। ट्रेनर साजू थामस ने कहां कि छात्राओं को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग के लिये विद्यालयवार प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। जहां एक सप्ताह तक प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र का वितरण किया जायेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार मौर्य, रामनिवास सिंह, निर्मला देवी, चन्द्र शेखर, आजाद हुसैन, रिजवान बेगम, सुषमा सिंह, अजित कुमार पाण्डेय, रामप्रशाद, चन्द्रभान, रंजित, पियुष, सुगम, मनोरमा, जानकी, बबिता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें