चंदौली: कैम्प लगाकर की गयी कोरोना की जांच

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चहनियां। चहनियां स्थित कस्बा में प्रधान भज्जू सिंह चौहान के आवास पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने कैम्प लगाकर कोरोना की जांच किया । वहीं कस्बा में भी भ्रमण किया । जिसमें 60 लोगों का जांच किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एलटी अमित कुमार, सीएचओ अनिल पटेल व रेखा यादव इस अभियान में सैम्पलिंग लिया। वहीं लोगो को बचने की हिदायत दी। इस दौरान प्रधान भज्जू सिंह चौहान ने कस्बावासियो सहित क्षेत्रवासीयो से अपील किया कि अभी खतरा टली नही है। जिस तरह से एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है सभी लोगों को इससे बचने की जरूरत है । जिंदगी बची रही तो बहुत काम धंधा होगा। मास्क लगाये सेनेटाइजर का इस्तेमाल हमेशा करें घर पर रहकर अपने कार्य निबटाये साबून से दिन में कई बार हाथ धोये स्वयं सुरक्षित रहे और दुसरे को भी सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करें।जिससे कोरोना को मात दे सके। प्रधान ने कहा कि लोग प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करें और किसी तरह का खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत लम्बे समय तक बने रहने पर अपनी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर करा लें। साथ ही लोगों से दूरी बनाकर रहें। जिससे बीमारी किसी दूसरे को संक्रमित न कर सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें