राज्यसभा की बिहार से रिक्त एक सीट पर उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

0
55
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पटना। रामविलास पासवान के निधन से खाली हुआ बिहार से राज्यसभा के एक सीट पर उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। लेकिन पहले दिन इस सीट के लिए एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ।

चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए प्रमंडलीय आयुक्त, पटना संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी एवं निदेशक, बिहार विधानसभा भूदेव राय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया है। इसके साथ ही, दो अन्य पदाधिकारी भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नामित किए गए है।

राज्यसभा के एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए उप निदेशक, खाद्य, पटना प्रमंडल धीरेंद्र झा और अपर समाहर्ता, राजस्व, पटना राजीव श्रीवास्तव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नामित किया गया है। इस प्रकार तीन पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। 

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार बैजुनाथ सिंह ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय नामांकन स्थल और बिहार विधानसभा की लाइब्रेरी के रीडिंग रूम को मतदान केंद्र स्थल बनाया गया है। चुनाव में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें