चंदौली: मतदाता पुनरीक्षण में तेजी लाने का निर्देश

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सकलडीहा। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को शुरू कराने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान विशेष चार दिवस पर बूथों पर बीएलओ को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर गांव गांव में बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य का दायित्व सौपा गया था। इसके बाद बीते 17 नवम्बर से विधान सभा का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। इसको लेकर लेकर विधान सभा सकलडीहा के कुल 352 बूथ और सैयदराजा विधान आंशिक के कुल 201 बूथ पर बीएलओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान दावे आपत्ति नाम बढ़ाने, नाम घटाने व संशोधन कार्य हेतु बीएलओ को कीट वितरण किया गया। इसके अलावा 22 और 28 नवम्बर व 5 और 15 दिसम्बर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दिन बूथ पर सभी बीएलओ को मौजूद रहने का निर्देश दिया है। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि विधान सभा का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को शुरू करा दिया गया है। कार्य में गति लाने से सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इस मौके पर नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, निर्वाचन प्रभारी केहर सिंह, चंदन यादव, अमित यादव, पंकज यादव, अशेाक यादव, अवधेश आदि मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें