चंदौली: उदयाचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अघ्र्य

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदौली। चार दिवसीय डाला छठ के महापर्व के अंतिम दिन व्रती महिलाओं ने अल सुबह उदयाचल गामी सूर्य को अघ्र्य दिया। इसके साथ ही नाते-रिश्तेदारों व परिवार के सदस्यों ने भी अघ्र्य देकर छठ माता से मन्नते मांगी। अलीनगर प्रतिनिधि के अनुसार छठ के महापर्व पर शनिवार को व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। इस दौरान मानसरोवर तालाब, अलीनगर तालाब, चंदौली खुर्द, कोरी स्थित तालाब पर बरती महिलाओं के आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा था। तालाबों के चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। जैसे ही सूर्योदय हुआ अघ्र्य देने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं प्रशासन द्वारा भी चुस्त.दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। किसी प्रकार की परेशानी व्रती महिलाओं को न उठाना पड़े । इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से हर संभव प्रयास किया। यही नहीं शुक्रवार की देर शाम से ही कमेटी के सदस्यों द्वारा पूरी रात भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय स्थित पोखरे सहित ग्रामीण क्षेत्र मनराजपुर, तेन्दुहान, बगही कुम्भापुर, दुधारी नहर, छत्रपुरा व बरंगा नहर पर डाला छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। छठ पूजा का 36 घंटे का महिला-पुरुष व्रत रखकर डाला छठ महापर्व का पहला अघ्र्य शुक्रवार की शाम डूबते हुए सूर्य भगवान को अध्र्य दिया और दूसरा अघ्र्य के लिए शनिवार की भोर में तीन बजे से व्रती महिला घाट पर पूरे परिवार के साथ प्रसाद जैसे गन्ना, सूप, डऊरी में कई प्रकार के फल, ठेकुआ, नारियल सजा कर छठ पूजा का गीत कांच बासे के बहगीया बहगी लचकत जाय गाते हुए ढोल नगाड़ो के साथ सरोवर पर पहुंचती और तालाब के पानी मे उतरकर सूर्योदय होने का इंतजार करने लगी सूर्योदय होने के बाद पूरे सरोवर पर सूर्य भगवान् की चारों तरफ से महिला पुरुष व बच्चे उद्घोष करने लगे। चेयरमैन विरेन्द जायसवाल द्वारा सूर्य भगवान् की मूर्ति का सुबह विसर्जन के लिए पूरे विधि.विधान पूर्वक पूजा अर्चना हवन किया गया। सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत पुलिस फोर्स व महिला कांस्टेबल के साथ सरोवर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रमण करते रहे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी व भाजपा महिला प्रकोष्ठ जिला महामंत्री व मीना सिंह ने प्रमुख समाजसेवक राजेश जायसवाल उर्फ बाढू, सभासद गण नामवर प्रसाद, विभव गुप्ता बिट्रट, कन्हैया लाल महेन्द्रए सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुशील शर्मा, कामाख्या केशरी, विक्की तिवारी, अनिल चौरसिया, बरहनी भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद मनोज कुमार गुप्ता, अरूण कुमार मौर्य, राजकुमार, अमित सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र में महापर्व छठ पूजा शनिवार को भगवान भाष्कर को व्रती महिलाओं द्वारा अघ्र्य देने के साथ ही समापन हो गया। कस्बा में समाज सेवीयों द्वारा फल वितरण किया गया। वहीं कोतवाल वंदना सिंह ने बरठी गांव में मिशन शक्ति के तहत व्रती महिलाओं को अघ्र्य देकर खुशहाली की कामना किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विवेक जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, पवन वर्मा, डा. अभय वर्मा, पीयूष चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे। Óउदयागामी सूर्य को अघ्र्य देकर महिलाओं ने व्रत का पारण किया। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार सूर्य षष्ठी डाला छठ के अन्तिम दिन शनिवार की अल सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अघ्र्य देकर ब्रती महिलाओं ने चार दिवसीय ब्रत अनुष्ठान का पारण किया। इस दौरान चहनियां क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट सहित टांडाकला, सरौली, महमदपुर, तिरगावां, भूसौला, सरैया, बडग़ांवा, पूरवाएनिधौराएनादी सहेपुर, कैली, कुरहना, रौना आदि गंगा घाटों पर श्रद्धालुओ सहित ब्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी घाटों पर पुलिस बल के साथ गोताखोर व समाज सेवी संगठन भी काफी मुस्तैद रहे। बलुआ गंगा घाट पर खंडवारी प्रधान भज्जू सिंह चौहान नाव द्वारा चक्रमण करते हुए लोगों को चाय पिला रहे थे तो दीपक जायसवाल कैम्प लगाकर चाय पिला रहे थे। वहीं तिरगॉवा गंगा घाट पर एमएलसी बृजेश सिंह के द्वारा लगवाये गये कैम्प में मिठाई चाय व दवाई का वितरण बड़े ही श्रद्धा भाव से किया गया। वहीं बगल में गायत्री परिवार के कैम्प से ब्रती महिलाओं को पौध देकर सम्मानित किया गया। टांडाकला में अमित सिंह सोनू के नेतृत्व में युवकों ने प्रकाश की व्यवस्था के साथ चाय पिलाने की व्यवस्था की गयी थी। बाबा किनाराम मठ रामगढ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह द्वारा एक साथ 36 गंगा घाटों पर ब्रती महिलाओं के बीच फल व चाय का वितरण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें