चंदौली: जायसवाल समाज ने कुल देवता की मनायी जंयती

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुगलसराय। जायसवाल सभा द्वारा आयोजित कलवार समाज के कुलदेवता कार्तवीर्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती समारोह नगर के वेस्टर्न बाजार स्थित जायसवाल भवन में धूम-धूम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अपने भगवान के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जायसवाल सभा के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल ने कहा कि आज हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि हम ऐसे कुल के वंसज है जो रावण जैसे महाबली को भी 6 महीने तक बांध करके रखे थे आज जायसवाल देश सहित विदेशों में भी अपना परचम हर वर्ग में लहरा रहा है। हमारे समाज के लोग आज के इस परिवेश में शिक्षा, व्यापार और राजनीत में इतना आगे बढ़ गया है कि चन्दौली जनपद को अपने समाज के उन शूरवीरों पर गर्व होता है और आज उसी का देंन है। बिहार चुनाव में जायसवाल समाज के लोगों द्वारा विधानसभा चुनाव में कई सीटें जीत कर बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, राहुल जायसवाल, रंजन शाह, डिंपल जायसवाल, महावीर प्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें