जाले (दरभंगा)(आससे)। पूरे मिथिलांचल में लोक आस्था का महापर्व छठ त्योहार चलरहा है। अर्घ्य दिया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद मंत्री पद के शपथ ग्रहण करने उपरांत बीते बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र आगवन हुआ। इसके उपरांत सबसे पहले इच्छा हुआ कि मुझे जो कुछ मिला है वह माता अहिल्या के कृपा से मिला है एवम उसे माता के दरबार मे पहुचकर समर्पित करें। इसलिए मैं माता से प्रार्थना करने आया हूँ।
उक्त बातें बीते शुक्रवार को बिहार सरकार में श्रम, माइंस एवम पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार अपने पत्नी सुचिता मिश्रा के साथ माता अहिल्या के दरबार मे पहुचकर विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि इसके बाद पटना लौटकर विभाग का पदभार ग्रहण करूंगा एवम बिहार के लोगों से यश लेने का प्रयास करूंगा। आगे उन्होंने बताया कि पूरे बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमलोग संकल्पित है एवम उसके लिए मुझे जो विभाग का दायित्व मिला है, उसे बखूबी निर्वाहन करने का काम करूंगा।
मौके पर स्थानीय जनसंघी सह संस्कृत मध्य विद्यालय अहिल्यास्थान से सेवानिबृत शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर व भाजपाई पवन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा परिवार व ग्रामीणों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मंत्री श्री कुमार को फूल के माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व मंत्री श्री कुमार अपने लाव लश्कर के साथ सहसपुर पंचायत के महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद कछुआ दुर्गा स्थान, महादेव स्थान, रतनपुर पंचायत स्थित गंगेश्वरस्थान, दुर्गा स्थान में विधिवत पूजा अर्चना किया, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री श्री कुमार का भरपूर अभिनन्दन किया।
इसके उपरांत मौनी बाबा आश्रम व जलेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना करने के लिए निकल गए। इसी क्रम में शहीदों की नगरी रतनपुर पंचायत पहुचने पर स्थानीय जनसंघी राधामोहन ठाकुर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मंत्री का भरपूर स्वागत किया।