एक ऐसा प्रोटोकॉल,कुर्सी छोड़कर खङे हो गये थानेदार! थानों में एक दिन की हुकूमत संभालकर भयमुक्त दिखीं छात्राएं, कामयाबी की मंजिल की ओर बढ रहा मिशन शक्ति अभियान

0
109
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

(ऋषिकेश पाण्डेय)

मऊ।शुक्रवार को शासन स्तर से एक ऐसा प्रोटोकॉल आया कि थानेदार न सिर्फ अपनी-अपनी कुर्सी छोड़कर खङे हो गये,बल्कि एक दिन के लिए उनकी हुकूमत भी नारी शक्ति के हवाले हो गयी और थानेदार उनके पास खङा होकर उनके द्वारा किये गये फैसलों की सराहना करते दिखे।मौका था अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस एवं शक्ति मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत महिलाओं में निर्भीकता और जागरूकता पैदा करने का। थाना हलधरपुर में राम भजन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हलधरपुर मऊ की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी अंकिता सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी के रूप में कार्य करने का मौका मिला।थाना प्रभारी के रूप में कुमारी अंकिता सिंह ने थाना परिसर स्थित महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया, थाना कार्यालय में रोजनामचा आम, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला संबंधित अपराध व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।साथ ही बङी निडरता से उसके बारे में जानकारी की। थानाध्यक्ष के रूप में बैठकर जनता की समस्याओं को भी सुना और मौके पर कागजात न होने पर पकड़ी गयी एक मोटरसाइकिल को कागजात लाने पर छोड़ने का निर्देश दिया।साथ ही साथ पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यों को कैसे किया जाता है, उसके बारे में पूरी जानकारी ली। छठ के त्यौहार पर पुलिस जन के साथ पहसा पोखरे पर जाकर पुलिस की लगाई गई ड्यूटी का निरीक्षण भी किया और जानकारी भी ली। इनके साथ कालेज की अन्य कई छात्राएं अभिभावक भी मौजूद रहे।थानाध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने प्रोटोकॉल के तहत अपनी कुर्सी छोड़कर एक दिन के लिए थानेदार बनी अंकिता सिंह का भरपूर सहयोग किया।अंकिता ने “आज” को बताया कि इस पद पर कार्य कर वह बङा गर्व महसूस कर रही हैं।उन्होंने कहा कि महिलाओं में जागरूकता पैदा कर शासन-प्रशासन के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर मिशन शक्ति की कामयाबी का एक हिस्सा बनेंगी।इसी क्रम में महिला थाने में उर्वशी और सरायलखंसी थाने में फातिमा स्कूल ताजोपुर की छात्रा आरजू यादव ने थानाध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।पुलिस अधीक्षक सुशील घुले एवं अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी ने कुशल मार्ग दर्शन कर शासन-प्रशासन के इस अभियान की कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हुए कहा कि जनपद मऊ में मिशन शक्ति अभियान लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है।जिसके लिए पुलिस परिवार का एक-एक सदस्य बधाई का पात्र है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें