नई दिल्ली (एजेंसी)। इस सप्ताह एयर इंडिया की एक उड़ान में कुछ यात्रियों के हॉन्ग कॉन्ग पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की सरकार ने दिल्ली से एयर इंडिया की उड़ानों पर तीन दिसंबर तक रोक लगा दी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने संक्रमित यात्रियों के पहुंचने को लेकर पांचवीं बार भारत से एयर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगाई है। भारत के यात्री यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही हॉन्ग कॉन्ग पहुंच सकते हैं। इस संबंध में वहां की सरकार ने जुलाई में नियम जारी किये थे। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हॉन्ग कॉन्ग हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कोविड-19 की जांच करानी होती है।
इससे पहले एयरलाइंस की दिल्ली-हॉन्ग कॉन्ग उड़ान पर 18 अगस्त से 31 अगस्त, 20 सितंबर से तीन अक्टूबर, 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर और मुंबई -हॉन्ग कॉन्ग उड़ान पर 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रतिबंध रहा था।