मुजफ्फरपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को पोस्टल बैलट से भी मत देने की सुविधा प्रदान की गई है।इस संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सभी विधानसभाओं के निर्वाची अधिकारियों के साथ एक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई और बैठक में इस संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त की गई।
बैठक में नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण में 661 पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं 726 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से मत डालने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है जबकि 6391 दिव्यांग वोटरों ने 11085 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का निर्णय लिया है।
इस तरह सेकंड फेज के निर्वाचन में पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष के ऊपर के कुल 1387 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का निर्णय लिया है। वहीं 17476 मतदाताओं ने बूथ पर मतदान करने का निर्णय लिया है। उक्त सभी पांच विधानसभा में कुल 2130 मतदान केंद्र हैं जबकि पीडब्ल्यूडी वोटर्स की संख्या 8687 है और 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं की संख्या 15429 है।
मीनापुर में 2112 पीडब्ल्यूडी और 4673 अस्सी वर्ष के ऊपर ,कांटी में 2010 पीडब्ल्यूडी और 2870 अस्सी वर्ष के ऊपर, बरूराज में 1727 पीडब्ल्यूडी और 2908 अस्सी वर्ष के ऊपर, पारु में 1244 पीडब्ल्यूडी और 1836 अस्सी वर्ष के ऊपर तथा साहेबगंज में 1594 पीडब्ल्यूडी एवं 3142 अस्सी वर्ष के ऊपर के मतदाता हैं।