जहानाबाद। बिहार में शिक्षा की अलख जगाने वाले महान शिक्षाविद स्व॰ रघुनंदन बाबू जी के जीवनदर्शन पर लघुफि़ल्म की शूटिंग बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर अविनाश कुमार के निर्देशन में प्रारम्भ हुई। इस लघु फि़ल्म में रघुनंदन बाबू जी द्वारा वकालत छोड़कर उस विषम परिश्थिति में भी शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण करने के कारण को प्रदशित किया गया है। उन्होंने बाल शिक्षा निकेतन की स्थापना किये तथा लोगो के भविष्य को उज्वल बनाया।
उनके शिष्य तथा जाने माने कलाकार शम्भू शरण पटेल, एसके मिर्जा, मो॰ अनवर आलम, प्रदीप कुमार, युवराज प्रीतम, पंकज कुमार तरुण, अविनाश सिंह, श्रवण कुमार इत्यादि ने भाग लिया। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि यह लघुफि़ल्म निश्चित रूप से समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति अभिप्रेरित करेगी।