किदवई नगर लाल कालोनी में बाइक सवार लुटेरों ने वृद्धा को बनाया शिकार
कानपुर,२२ सितंबर। शहर के दक्षिणी इलाकों में लुटेरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। बर्रा में छात्रा से मोबाइल लूट का असफल प्रयास कर घायल कर देने के बाद लुटेरों ने किदवई नगर थानाक्षेत्र के लाल कालोनी चौकी के पास बाइक सवार लुटेरों ने रिटायर्ड रेलवे कर्मी की पत्नी की चेन लूट ली। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी देखकर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। लाल कालोनी निवासी भइया लाल चौबे की पत्नी ऊषा मंगलवार सुबह घर का सामान लेने के लिए निकली थी। लौटते समय लाल कालोनी चौकी के पास पीछे की तरफ से आए बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली। वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा किया। लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। पीडि़ता ने बताया कि लुटेरे काली रंग की बाइकर से आए थे और दोनो मास्क व हेलमेट लगाए थे। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले देखे जा रहे है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।