हुलासगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुर पंचायत के बैगनी गांव के पास जलवार नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया। इस बाबत मृत्तक के परिजनों ने बताया कि मृत्तक ओम प्रकाश विगत तीन दिनों से घर से लापता था। इस दौरान काफ़ी खोजबीन की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पास के नदी में एक शव तैर रहा है।
शव की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से लाश को नदी से बाहर निकाला गया, और इनकी पहचान की गई। वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि मैं और बच्चे विगत छह माह से पटना में रह रहे थे। दो दिन पूर्व मुझे सूचना मिली कि वो घर से गायब है, जिसके बाद गुरुवार को मैं यहां पहुंची।
इधर प्रशासन के द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा गया। अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अनुदान राशि दी जाएगी।