बॉलीवुड में ड्रग्स इस्तेमाल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। शर्लिन ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा कि बड़े क्रिकेटर्स और सुपरस्टार्स की बीवियां भी ड्रग्स पार्टी में शामिल होती हैं और व्हाइट पाउडर यानी कोकीन का इस्तेमाल करती हैं।
शर्लिन ने एबीपी न्यूज ने बातचीत में कहा, ‘एक बार मैं कोलकाता केकेआर का मैच देखने के लिए गई थी। मैच को दौरान आफ्टर पार्टी रखी गई थी। मैं भी उस पार्टी में शामिल हुई। उस दौरान मैंने देखा कि क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स दम मारो दम कर रहे थे। मैंने भी बहुत डांस किया। डांस के कारण मैं थक गई थी तो मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम चली गई। जिसके बाद वहां जो चल रहा था, वह देखकर मैं दंग रह गई।’
शर्लिन ने किसी भी क्रिकेटर्स की पत्नी का नाम नहीं लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे क्रिकेट के सुपरस्टार्स की बीवियां व्हाइट पाउडर यानी कोकिन स्नॉट कर रही थीं। यह देखकर मुझे लगा कि यह लोग क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं। फिर वो स्माइल कर रहे थे, मैंने भी उन्हें स्माइल दी और वहां से निकल गई।’
शर्लिन चोपड़ा की ड्रग्स मामले पर ये इंस्टा पोस्ट भी वायरल हो रही हैं। इस पोस्ट के जरिए शर्लिन दीपिका पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं। शर्लिन कहती हैं, ‘दीपिका पादुकोण को अपना स्लोगन बदल लेना चाहिए, रिपीट आफ्टर मी, डिप्रेशन इज ऐन इलनेस की जगह ड्रग अब्यूज लीड टु डिप्रेशन कर लेना चाहिए। ग्लोबल रिसर्च कहता है कि 90 प्रतिशत डिप्रेशन के मामले ड्रग्स लेने की वजह से होते हैं।’
शर्लिन ने आगे कहा, ‘कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने था कि रिपीट आफ्टर मी डिप्रेशन इज एन इलनेस। आज मैं कहती हूं कि दीपिका को अपना स्लोगन अपडेट करना चाहिए और कहना चाहिए कि रिपीट आफ्टर मी नार्को टेरिज्म इज इललीगल, रिपीट आफ्टर मी ड्रग अब्यूज इज अनसेफ।’