चंदौली:गरीबों के उत्थान से ही देश का विकास- सूर्यमुनि

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदौली। समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास से ही देश का विकास होगा। जब तक समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के दिलों में खुशहाली नहीं आयेगी तब तक देश का चहुँमुखी विकास संभव नहीं है। गरीबों के उत्थान से ही देश का विकास होगा। उक्त बातें शुक्रवार को जनपद के बबुरी क्षेत्र ग्राम पंचायत दूदे के बूथ संख्या २७२ व ७३ पर पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती में मनायी जा रही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य सूर्यमूनि तिवारी ने कही। उन्होने कहा कि एकात्म मानवतावाद के प्रण्ेाता पं० दीनदयाल उपाध्याय सच्चे राष्ट्रभक्त थे । उन्होने आजीवन सच्चे राष्ट्रसेवक के रूप मे देश की सेवा की । जनसंघ के मुख्य स्तम्भ के साथ ही साथ सच्चे राष्ट्रसेवक थे। जिन्होंने अपने कार्यकाल में दबे, कुचले लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने गरीबों मजलुमों को समाज के मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डा० शम्भूनाथ, सेक्टर सेक्टर संयोजक गगनसिंह, शकर सिंह बूथ प्रमुख, इंदू प्रकाश सिंह, अनिल विश्वकर्मा, सोनू सिंह, रवि ंिसंह, अशोक सिंह, रघुवेन्द्र सिंह संिहत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें