चहनियां। विभिन्न मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में बीडीओ गुलाब सोनकर को स्मरण पत्र 14 का ज्ञापन दिया । जिसपर खण्ड विकास अधिकारी ने कार्य पूर्ण करने का आश्वाशन दिया । भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि रिष्टि व खडेहरा गांव में गरीबों के आवास में धांधली की गयी है । ग्राम सभा खडेहरा में साधो यादव के घर से खडेहरा तक मार्ग बनाने में अनियमितता बरती गयी है । महगांव में भी गरीबों के आवास में हेराफेरी की गयी है । ग्राम खण्डवारी में नहर मरम्मत बैजू यादव के घर से चन्द्रभान सिंह के घर तक पक्की नाली निर्माण व खण्डवारी गांव सभा मे बस्ती में खुले में शौच से गन्दगी ब्याप्त है। शौचालयों में धांधली की जांच करायी जाय। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर का कहना है कि आवासों की सत्यापन का जांच चल रहा है । अन्य बिंदुओं पर भी शीघ्र ही समस्यायों का निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर दीनानाथ राजभर, राधेश्याम, सुरेश यादव, मुन्नू यादव, हकीम, छोटू यादव, राम अवतार सिंह, सन्तोष यादव, रविशंकर, राम नरेश राय, परदेशी राम, मरजाद यादव, शंकर यादव आदि मौजूद थे।