जी-20 शिखर सम्‍मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, कोरोना वायरस पर चर्चा

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अध्यक्षता में आज से शुरू हुए दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से शामिल हुए। कोव‍िड-19 महामारी के बीच इस साल दूसरी बार जी-20 का शिखर सम्‍मेलन वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी श‍िरकत कर रहे हैं।

इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्‍यक्षता सऊदी अरब कर रहा है। यह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और ब्रिक्‍स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्‍मेलन के बाद वर्चुअल तरीके से आयोज‍ित इस महीने का तीसरा सम्‍मेलन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए हैं। पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बीच इन सम्‍मेलनों में दोनों नेताओं की भागीदारी पर नजरें टिकी हैं।

जी-20 शिखर सम्‍मेलन की शुरुआत करते हुए सऊदी अरब के किंग ने इस बात पर जो दिया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्‍यकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें