मुंबई (एजेंसी)। ड्रग माफियाओं और बॉलीवुड के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही एनसीबी ने शनिवार को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हिरासत में ले लिया। एनसीबी ने बताया है कि एजेंसी द्वारा भारती सिंह के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापेमारी की गई थी, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया।
भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पर ड्रग्स लेने का आरोप है। एनसीबी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि ड्रग्स पेडलर्स से खुफिया सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर पर छापा मारा था, जहां से एजेंसी को तलाशी के दौरान संदिग्ध पदार्थ (गांजा) मिला था। एनसीबी ने एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया है, हालांकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इस ड्रग पैडलर के मामले को भारती सिंह के मामले के साथ ही जोड़कर देखा जा रहा है। छापेमारी के बाद भारती अपनी लाल मर्सिडीज में एनसीबी के अधिकारियों के साथ और हर्ष एनसीबी की ईको कार में जोनल ऑफिस रवाना हुए।