हिलसा: छठ पूजा की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से हिलसा में लगा भीषण जाम

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

हिलसा (नालंदा) (संसू)। हिलसा मुख्य बाजार में भीषण जाम की समस्या बनी हुई रहती है। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर हिलसा बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण हिलसा मुख्य बाजार घंटो जाम रहा। भीषण जाम रहने के कारण गुरूवार को यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हिलसा बाजार जाम रहने के कारण जाम में फंसे वाहन चालको व यात्रियों को हिलसा मुख्य मार्ग पार करने में कई घंटो लग जाते हैं।

सड़क जाम का मुख्य कारण कारण दुकानदारों द्वारा फुटपाथ को अतिक्रमण, बरुण तल चौराहा, सिनेमा मोड़, योगीपुर मोड़, थाना मोड़ एवं चौराहा के अगल बगल वाहनो को ऽड़े कर यात्रियों को उतारने व बैठाने आदि शामिल हैं। बाजार जाम रहने के कारण अक्सर वाहन चालक, यात्रियों व दुकानदारों से तू-तू मैं होते होते रहती है। गाली गलौज व मारपीट तक हो जाती है। सड़क जाम रहने के कारण अक्सर छोटी-बड़ी घटनाएं घटती रहती है।

हिलसा बाजार से अक्सर वीआईपी लोग भी गुजरते रहते हैं। उन्हें भी जाम में फंसने पर मजबूर होना पड़ता है। है। सरकार भले ही कोविड-19 संक्रमण का इलाज लाइलाज की घोषणा किया है लेकिन हिलसा बाजार में बिना परवाह किए हैं धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ रहा है। कोरोना काल में बिना मास्क लगाए हुए लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें