बिहारशरीफ: औषधीय गुण वाले ब्लैक राइस की खेती का डीएम ने किया अवलोकन

ब्लैक राइस की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का दिया निर्देश

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बिहारशरीफ (आससे)। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को एकंगर सराय प्रखंड स्थित ओंगारी पंचायत के मुंदीपुर में नवाचारी किसान राम प्रवेश द्वारा की गई ब्लैक राइस की खेती का स्थल निरीक्षण किया। मौके पर किसान रामप्रवेश ने बताया कि ब्लैक राइस औषधीय गुण से परिपूर्ण होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ शुगर की कम मात्र होती है, जो मधुमेह के रोगी  के लिए लाभकारी होता है।

उन्होंने बताया कि जैविक माध्यम से इस प्रजाति के धान की खेती की गई है। उनके द्वारा इसका बीज मणिपुर से लाया गया है। मौके पर जिलादाधिकारी ने अन्य किसानों को भी इस प्रजाति के धान की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें