पटना: कोसी कमिश्नर व बक्सर के एडीएम को निर्वाचन आयोग ने हटाया

0
70
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पटना (आससे)। कोसी के कमिश्नर के. सेंथिल कुमार और बक्सर के एडीएम चंद्रशेखर झा को भारत निर्वाचन विभाग के आदेश पर उनके पद से हटा दिया गया है। दोनों ही अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान के निर्देश दिये गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। के. सेंथिल कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के अधिकारी हैं और कोसी प्रमंडल (सहरसा) के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और बक्सर के अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर झा को भी उनके पद से हटाया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त पत्र के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इनके स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। दोनों ही अधिकारियों को उनके द्वारा धारित पद से स्थानांतरित करने हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान के निर्देश दिये गए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन दो अधिकारियों को उनके पद से हटाने के पीछे क्या कारण हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर से निर्णय लिया है, जिसका कारण निर्वाचन विभाग को ज्ञात नहीं है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें