गया: कंटेनमेंट जोन के लिए एक अलग मोबाइल वैन उपलब्ध करायें: डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के पास 7000 मेडिकल किट उपलब्ध

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिाकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन के सभी हाउसहोल्ड का सर्वे हेतु मैपिंग कराया जाए। मैपिंग में सभी व्यक्त्यिोंकी सूची तैयार कर उनका मोबाइल नंबर प्राप्त किया जाए।

बैठक में उपाधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल डा. पीके सिंह जो कोरोना से ग्रसित थे परंतु अपनी इच्छा शक्ति एवं परहेज के द्वारा आज बैठक में उपस्थित हुए। डा. सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अधिक घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि कुछ दवाओं का सेवन करने, पानी अधिक पीने, समय-समय पर फल जूस इत्यादि लेते रहने तथा सकारात्मक सोच रखने से व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ हो सकता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए एसओपी का अनुपालन करना आवश्यक है। बैठक में बताया गया कि 500 डेड बाडी बैग प्राप्त हुआ है, जिसे सभी पीएचसी में भेजा जा रहा है। इस बैग का उपयोग कोरोना से संक्रमित डेड बाडी, लावारिस डेड बाडी इत्यादि के डिस्पोजल में प्रयोग किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति के पास 7000 मेडिकल किट उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन के लिए एक अलग मोबाइल वैन उपलब्ध कराया जाए ताकि कंटेनमेंट जोन से संबंधित मरीजों का सेपरेट कोरोना टेस्ट किया जा सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें