गया: कृषि मंत्री ने 4.79 करोड़ की लागत से पूर्ण 113 योजनाओं का किया उद्घाटन

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

गया। डा. प्रेम कुमार, मंत्री कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का भूमिसंरक्षण निदेशालय, पटना से रिमोट के माध्यम से ऑनलाईन उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

गया जिला में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कार्यन्वित एवं पूर्ण कुल 113 भूमि एवं जल संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी कुल लागत 4 करोड़ 79 लाख 24 हजार रुपये है। आज उद्घाटन किये गये संरचनाओं में 19 आहर का जिर्णोद्धार, 24 पक्का चेक डैमका निर्माण एवं 70 साद अवरोधक बांध का निर्माण सम्मिलित हैं। इन संरचनाओं के निर्माण से कुल 685 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ है और कुल 2360 कृषक लाभान्वित हुये है।

भूमि एवं जल संरक्षण की संरचनाओं का उद्घाटन करते हुये मंत्री डा. कुमार ने कहा कि इन योजनाओं से राज्य में वर्षा के जल को संचित करने में सहयोग मिलेगा और वर्षा जल संग्रहण के कारण अण्डर ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज हो सकेगा। साथ ही साथ अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। सुनिश्चित पटवन की व्यवस्था होने से किसान व्यावसायिक फसलों की खेती कर सकेगें और उत्पादन बढ़ने से उनकी आमदनी बढेगी। इन योजनाओं का उद्देश्य हर खेत तक पानी को पहुॅचाना है।

जल, जीवन, हरियाली सरकार के कार्यक्रमों को सरकार प्राथमिकता के आधारपर क्रियान्वित कर रही है। भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा संरचनाओं को बनाने के बाद वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है।

बाजार समिति परिसर स्थित संयुक्त कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में सोषल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये सादगी पूर्ण तरीके से उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसरपर संयुक्त निदेशक शष्य, मगध प्रमण्डल, रतन भगत, जिला कृषि पदा., सुदामा महतो, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण ई. बालेश्वर प्रसाद सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नीरज कुमार वर्मा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, गुडडु कुमार, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिाकारी अरविन्द कुमार सिंह, सहायक निदेषक, भूमि संरक्षण, बाराचट्टी इन्द्रदेव दास, डब्ल्यूडीटी अभियंत्रण विशेषज्ञ मिथलेश कुमार एवं चंदन कुमार उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें